Buxar Top News: आर्सेनिक प्लांट का होगा री टेंडर, शुरू होगा निर्माण कार्य |
बक्सर: सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने आज
जिला अतिथि गृह में आयोजित एक प्रेस वार्ता में केंद्र के द्वारा जिला में चल रही
विकास की योजनाओं से पत्रकारों को अवगत कराया |
सिमरी स्थित आर्सेनिक प्लांट के बारे में उन्होंने
बताया कि 2011 की योजना अब तक धुल चाट रही है लेकिन अब न्यायालय से प्राप्त
निर्देशानुसार पुन: री टेंडर करा कर इसका कार्य शुरू कराया जाएगा | उन्होंने बताया
कि बक्सर मोहनियां राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य 2018 में शुरू हो जायेगा | इसका
डीपीआर तैयार करने को कहा गया है |
Post a Comment