Header Ads

Buxar Top News: ख़ास महाल के विवाद का होगा हल, मिलेगी एलपीसी, ब्रम्हपुर में बनेगा फ़ूड पार्क - सांसद |

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने आज जिला अतिथि गृह में आयोजित एक प्रेस वार्ता में केंद्र के द्वारा जिला में चल रही विकास की योजनाओं से पत्रकारों को अवगत कराया |
नगर परिषद् क्षेत्र में केंद्र सरकार की आवास योजना का लाभ सभी को दिलवाने के कार्य में तेजी लाई जाएगी | साथ ही ख़ास महाल जमीन का भी एलपीसी दिलाने की मांग की जाएगी |
.वहीँ टमाटर की खेती को बढ़ावा देने के लिए फ़ूड पार्क बनाने की योजना है | ब्रम्हपुर में लोगों ने 8 एकड़ जमीन देने की बात कही है |
बिहार सरकार द्वारा एनओसी नहीं देने के कारण रोड ओवर ईटाढ़ी गुमटी तथा चौसा का कार्य शुरू नहीं हो सका है | नमामि गंगे की योजना में भी 68 करोड़ की राशि स्वीकृत होने के बावजूद डेढ़ साल में भी कोइ कार्य नहीं शरू हुआ है | 


No comments