Buxar Top News: बक्सर की बेटी ने बढ़ाया जिले का मान, नेशन प्राईड अवार्ड से होंगी सम्मानित ...
...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: “जीना है तो जियो जग में मिसाल सबके लिए”
.... बक्सर की बेटी किरण शोभा को देखकर यह पंक्तियाँ बरबस ही मुँह से निकल जाती
हैं |
वर्ष 2016 में मिसेज इंडिया बाडी फिट बनकर
बक्सर का मान बढ़ाने वाली किरण के समाजसेवा के क्षेत्र निरंतर बढ़ते कदमों ने विश्व
स्तर पर इनकी एक अलग पहचान बनायी है | इटाढ़ी प्रखंड के खरहना गाँव के रहने वाले
रिटायर्ड वायु सैनिक जयनाथ सिंह की पुत्री किरण शुरू से सामजिक कार्यों में अपना
योगदान देते आ रही हैं | किरण फिलहाल गाजियाबाद में रहती हैं माडलिंग के क्षेत्र
हाथ आजमाने के साथ ही वहाँ रहकर नियमित रूप से स्वच्छता के क्षेत्र में जागरूकता
लाने, बच्चों को जीवन के नैतिक मूल्यों तथा जीवन में उनके लक्ष्य के प्रति उनको
सजग बनाने का कार्य करती हैं | साथ ही अनाथ बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए भी वे
अक्सर अपना योगदान देती हैं |
बक्सर टॉप न्यूज़ से हुई बातचीत में श्रीमती
किरण ने कहा कि वे आज की युवा पीढ़ी को जीवन के मूल मंत्र के बारे में बताते हुए
अक्सर कहती हैं कि जीवन में जो भी करो उसमे अपना बेहतरीन प्रदर्शन करो |
किरण समाजसेवा से जुड़े कार्यों में ऐसी
समर्पित हैं कि उन्होंने अपनी आँखों को दान करने की योजना बनाई है | यही नहीं
नेत्रदान जैसी पहल के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए उन्होंने अभियान चलाने की
योजना बनाई है | उनका कहना है कि नेत्र दान जैसे महादान से हमारे जाने के बाद भी
हमारी आँखे किसी जरूरतमंद की जिन्दगी को रौशन कर जायेंगी |
सामजिक क्षेत्र में किरण की उपलब्धियों
को देखते हुए महाराणा प्रताप के विचारों को समर्पित “प्रतिमा रक्षा सम्मान समिति”
द्वारा उन्हें नेशन प्राईड अवार्ड दिए जाने की तैयारी हैं | आगामी 14 मई को उनको
यह पुरस्कार दिया जायेगा |
बक्सर की बेटी किरण शोभा को यह पुरस्कार
मिलने से एक बार फिर बक्सर का डंका पूरे विश्व में बजा है |
Post a Comment