Header Ads

Buxar Top News: ताक पर रखा क़ानून, बारात के दौरान "तमंचे पे डिस्को" में युवक हुआ घायल ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बारात में हथियारों के प्रदर्शन और फायरिंग का शौक अभी भी लोगों के सिर से उतर नहीं रहा है जबकि जानकार बताते हैं कि कई कई बार हो चुकी दुर्घटनाओं के बाद इस तरह के कार्यों पर प्रतिबंध है |

मंगलवार रात करीब दस बजे नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ गाँव में शादी के दौरान हुई फायरिंग में एक बाराती युवक घायल हो गया।
 बताया जा रहा है कि गाँव के रहने वाले माधो पाण्डेय केे यहाँ बारात आयी थी | जब द्वारपूजा का कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान हुई फायरिंग में बाराती युवक के पैर में गोली लग गयी | युवक को घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

अस्पताल सूत्र बताते हैं कि युवक गया जिले के खरियांवा थानाक्षेत्र के वजीरगंज गाँव के महेन्द्र पाण्डेय के पुत्र धीरज पाण्डेय(18 वर्ष) है |  घायल ने बताया कि वह बारात में आया था। और द्वारपूजा के दौरान कहीं से गोली आकार उसे लग गयी |
ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक लड़के पक्ष के लोग हथियार लेकर आए थे और फायरिंग कर रहे थे वहीं लड़के पक्ष वालों का कहना है कि लड़की पक्ष के द्वारा ही गोली चलाई गयी है |
इस विषय में नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि उन्हें भी इस बात की जानकारी मिली है पर कोई लिखित शिकायत अथवा घायल का फर्द बयान नहीं आया है |
घटना को देखते हुए एक बड़ा सवाल यह है कि आखिर क्यों और कैसे लोग नियम कानून को ताक पर रख कर इस तरह की घटनाओं के अंजाम देते हैं?
जबकि नियमों के अनुसार हथियार का लाइसेंस आत्मरक्षा के लिए दिया जाता है और इसके लिए आवेदन करते समय आवेदक को बताना पड़ता है कि उसे किस प्रकार का खतरा है परन्तु लाइसेंस मिल जाने के बाद धारकों द्वारा आमतौर पर इसका दुरुपयोग शुरू हो जाता है |
बहरहाल, एक बात तो स्पष्ट है कि शादी विवाह के दौरान इस तरह के खतरनाक शौक पुनः लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है ऐसे में अगर प्रशासन द्वारा सख्ती से इस तरह के कार्यों पर रोक नहीं लगाई गयी तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता ...


No comments