Header Ads

Buxar Top News: साइबर अपराधी ने मचाई लूट, प्रशासन ने खड़े किए हाथ !

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर जिले में साइबर क्राइम के मामलों में अचानक से काफ़ी तेजी आ गयी है |
ठगी का शिकार व्यक्ति



राजपुर थानाक्षेत्र में लॉटरी के नाम पर गोपाल नामक व्यक्ति के साथ हुई ठगी की घटना को एक दिन भी नहीं बीता था कि तभी ब्रम्हपुर थाने के निमेज गाँव के रहने वाले एक व्यक्ति को फ़िर से साइबर ठगी का शिकार होना पड़ा |
प्राप्त जानकारी के अनुसार निमेज गाँव के रहने वाले विपिन कुमार ओझा को इस ठगी का शिकार बना कर करीब 25 हज़ार रुपये का चूना लगा दिया गया है |
इस विषय में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि रविवार को उन्हें फोन आया कि मैं इलाहाबाद बैंक की बक्सर शाखा का प्रबंधक बोल रहा हूँ आपके एटीएम कार्ड की वैधता समाप्त हो रही है जिसे बढ़ाने में लिए आपको अपने कार्ड का नंबर तथा पासवर्ड बताना होगा | विपिन कुमार ओझा के यह कहने पर कि आज रविवार का दिन है फोन करने वाले ने  बताया कि हज़ारों एटीएम कार्ड ब्लॉक होने वाले हैं जिसके कारण रविवार को भी बैंक खोल कर काम किया जा रहा है | चोर ने यह भी कह दिया कि विश्वास नहीं हो तो वह बैंक में आकर भी देख सकते हैं |
इतना सुनकर उन्होंने कार्ड संख्या तथा पासवर्ड बता दिया | कुछ देर बाद उनको पुनः फोन आया और कहा गया कि आप अपने मोबाइल पर आए ओ टी पी नंबर को बताएं | जैसे ही उन्होंने नंबर बताया मात्र 5 मिनट के अंदर उनके मोबाइल पर सन्देश आया कि उनके खाते से दो बार में 25 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं | तब जा कर उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ | इस घटना के बाद उन्होंने स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराना चाहा लेकिन, पुलिस ने कोई तत्परता नहीं दिखाई और उन्हें टरका दिया |
पीड़ित ने साइबर सेल पटना में भी दूरभाष पर संपर्क किया लेकिन वहाँ से जवाब मिला कि वे पूरे राज्य के मामलों को कैसे देख सकते हैं | हैरान - परेशान व्यक्ति ने अंततः हमसे संपर्क कर अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया |
उन्होंने यह भी बताया कि रविवार को ही आस पास के गाँवों के करीब दस अन्य लोगों को भी ठग ने कॉल किया था |
थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि पीड़ित से बैंक डीटेल मांगे गए हैं आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली जायेगी |
मामले की प्रशासन के सुस्त रवैये को देखते हुए सवाल यह उठता है कि क्या साइबर क्राइम के आगे प्रशासन ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं ?

No comments