Buxar Top News: नप चुनाव: आखिरी मौके पर सात प्रत्याशियों ने छोड़ा रण ...
Add caption |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मैदान चाहे युद्ध का हो या चुनाव का, जितना नाम जीतने अथवा हारने वालों का होता है उससे कहीं ज्यादा चर्चे मैदान से भागने वालों के भी होते है |
नगर परिषद चुनाव में जहाँ चुनाव के मैदान में कई लोग अभी भी डटे हुए हैं वहीं कई ऐसे भी प्रत्याशी हैं जिहोंने रण छोड़ भागने में ही भलाई समझी |
नाम वापसी के लिए मंगलवार को आखिरी तिथि निर्धारित थी | जिसमें बक्सर और डुमराँव मिला कर सात लोगों ने चुनावी मैदान छोड़ने का फैसला किया है |
अनुमंडल कार्यालयों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतिम दिन नाम वापस लेने वालों में बक्सर नगर परिषद के वार्ड संख्या- 20 से रेणु सागर, 17 से कलावती देवी, 33 से आरती कुमारी तथा वार्ड संख्या 10 से जमीला खातून ने नाम वापस लिए |
वहीं डुमराँव नगर परिषद के वार्ड संख्या 11 से दिनेश प्रसाद केशरी, 15 से मोहन मिश्रा तथा वार्ड संख्या - 23 से कुमारी शिखा मिश्रा ने अपना नाम वापस लिया |
Post a Comment