Buxar Top News: गलत ढंग से नहीं की बहाली तो मिली जान से मारने की धमकी ...
बक्सर: मुरार थानाक्षेत्र के मसर्हियां गाँव स्थित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार ने गाँव के ही कुछ लोगों के ख़िलाफ़ गाली गलौज करते हुए गलत ढंग से बहाली करने का आरोप लगा कर मुरार थाने के प्राथमिकी दर्ज करायी है | थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि प्रधानाध्यापक द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार शनिवार को रसोईया बहाली को लेकर गाँव के कुछ लोग उन पर दबाव बनाने लगे। जिसका विरोध करने पर गाँव के ही होकर गाँव के ही विनोद यादव, हल्ला यादव तथा मदन यादव गाली गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने का धमकी तक दे डाली |
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में तीनों नामजद आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है |
Post a Comment