Header Ads

घटिया निर्माण का नमूना: एक तरफ से बनती और एक तरफ़ से उखड़ती जा रही है सड़क ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र के दुधारचक से नगपुरा मिशन मोड़ तक बनाई जा रही सड़क निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप आरटीआई एक्टिविस्ट अमित राय ने लगाया है। अमित राय ने शिकायत में कहा है कि सड़क निर्माण में कार्यरत ठेकेदार, उनके कर्मचारी व विभागीय अधिकारी अपनी मनमर्जी से घटिया सामग्री का उपयोग कर रहे हैं। इस क्षेत्र के 85 प्रतिशत जनता इसी सड़क मार्ग का उपयोग करती है। पिछले तीन वर्ष से सड़क की दुर्दशा से ग्रामीण परेशान हैं। अब जब इसकी सुध ली गई तो उच्चाधिकारी इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग नहीं कर रहे हैं। सड़क पर आगे-आगे डामर हो रहा है और पीछे से उखड़ रहा है। यहां तक कि सड़क पर गड्ढों को पूरी तरह भरा तक नहीं जा रहा है।

विदित हो की विगत महीनों इस सड़क  का मरम्मती कार्य शुरू किया गया। परंतु संवेदक एवं जिला प्रसाशन के कार्य के प्रति उदासीनता के कारण सड़क निर्माण अधर में लटका हुआ था। इसकी शिकायत ग्रामीण कार्य विभाग से आरटीआई एक्टिविस्ट एवं समाजसेवी अमित राय ने की थी। बक्सर टॉप न्यूज ने भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। शिकायत के बाद पटना मुख्यालय के हरकत में आने पर आनन-फानन में सड़क निर्माण कार्य शुरू तो किया गया है, लेकिन इसमें गुणवत्ता की अनदेखी हो रही है। घटिया सामग्री उपयोग किये जाने पर पुनः अमित राय द्वारा इसकी शिकायत ग्रामीण कार्य विभाग बिहार से की गई है।

घटिया सामग्री उपयोग करने से उखड़ी सड़क

शिकायत के बाद ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार ने भी यह माना है कि बक्सर जिला के उक्त क्षेत्र के लोगो को मुख्यालय से जोड़ने वाली यह सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी हैं। इससे आए दिन दुर्घटना होने की भी प्रबल आशंका हैं। राज्य मुख्यालय ने कहा है कि इस विभाग की ओर से मरम्मती कार्य शुरू किया गया है, लेकिन गुणवत्ता की अनदेखी होने से सड़क पिछे से फिर उखड़ रही है। अमित राय ने ठेकेदार को रोड की सही मरम्मत करने के लिए प्रबंध करने की मांग की है।

No comments