Header Ads

Buxar Top News: क्रिकेट टूर्नामेंट में रौनी की टीम ने बघेलवा को हराया |


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर प्रखंड के रौनी गांव में मौर्यवंशी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सकरवार क्रिकेट क्लब रौनी एवं जय माता दी क्रिकेट क्लब बघेलवा के बीच खेला गया | इस मैच का उदघाटन मंगरॉव पंचायत के पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया | इसके बाद खिलाड़ियों के हौसले का आफजायी करते हुए कहा कि ग्रामीण परिवेश में खेल मैदान की कमी है लेकिन फिर भी गांव के बच्चे विभिन्न खेलों में प्रतिभावान है द्यआज आधुनिकता के दौड़ में भी क्रिकेट जैसा खेल गांव में भी लोकप्रिय हो गया है |

खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम की मांग सरकार से जरूर करेंगे ताकि खेलों की प्रतिभा गांवों से निखरे | इसके बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों के समक्ष टॉस उछाला गया | जिसमें बघेलवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर के निर्धारित खेल में नौ विकेट खोकर 104 रन का लक्ष्य खड़ा किया, वहीं जवाब में उतरी रौनी की टीम ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 11 ओवर में 104 रन बनाकर आठ विकेट से विजयी हो गयी | इस रोमांचक मुकाबले में दर्शकों ने भी खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ाया | इस रोमांचक प्रदर्शन में रौनी टीम के खिलाड़ी ने 63 रनों का भरपूर योगदान दिया | इस टुर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उप विजेता टीम के खिलाड़ी ओम प्रकाश सिंह को मैन ऑफ दी सीरिज का पुरस्कार दिया गया | इस मौके पर पूर्व वार्ड सदस्य गोबर्धन सिंह ,आयोजक समिति के सौरभ कुमार सिंह,मनीष कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे |


No comments