Buxar Top News: पान की गुमटी में बिक रही थी शराब, विक्रेता गिरफ्तार, शराब जप्त ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना के
मठिया मुहल्ला में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पान की गुमटी से एक
दिव्यांग-दिलीप कुमार (45 वर्ष) को 200 एमएल कि आठ बोतल उत्तर प्रदेश निर्मित देशी
शराब के साथ गिरफ्तार किया |
पुलिस को सूचना मिली
थी कि उक्त व्यक्ति मठिया मोड़ के पास पान की गुमटी में रखकर शराब बेच रहा है जिसके
आधार पर की गयी छापेमारी के दौरान वह पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे दौड़ा कर पकड़
लिया गया |
गिरफ्तार व्यक्ति को
जेल भेज दिया गया |
Post a Comment