Buxar Top News: अब शराबियों को गंगा का सहारा ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शराब बंदी के
बाद भी शराब के तलबगार अपनी आदत से बाज़ नहीं आ रहे हैं तथा शराब के सेवन के बाद वे गिरफ्तारी से
बचने के लिए अलग-अलग मार्गों के सहारे बिहार में प्रवेश कर रहे हैं |
मठिया मुहल्ला के
पास गंगा घाट के पास उत्तर प्रदेश से नाव से बक्सर आ रहे चार लोगों को शराब के नशे
में गिरफ्तार किया गया, जिन्हें बाद में जेल भेज दिया गया |
चारों ने अपना नाम
अब्दुल हुसैन (35) पता -सोहनी पट्टी, सलीम खान(40 वर्ष) पता -खलासी मुहल्ला, रविन्द्र
राम (35 वर्ष) पता -मठिया मुहल्ला, तथा जय शंकर तिवारी (35 वर्ष) पता -रमडीहा
बताया |
चारों को उत्पाद
अधिनियम कि सुसंगत धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया |
Post a Comment