Header Ads

Buxar Top News: फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने डॉ. मनोज यादव ...

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर;  सोमवार नगर के स्टेशन रोड स्थित गोयल धर्मशाला में पूर्व र्निधारित कार्यक्रम के तहत फेयर प्राईस डिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मो. असलम, संगठन मंत्री असफाक एवं संगठन के नेता लक्ष्मीनरायण यादव के देखरेख में चुनाव की प्रक्रिया शुरू कि गई। जिसमें जिले भर के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों एवं संगठन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। 
पूर्व अध्यक्ष श्रीकृष्ण चौबे पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कृष्णानन्द मिश्र ने अपनी बात सदन में रखी एवं बारी-बारी से संगठन की स्थिति को देखते हुए एवंज न वितरण प्रणाली के दुकानदारों के आम राय पर अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई एवं सर्वसम्मति से पूर्व जिला परिषद् सदस्य डॉ. मनोज यादव को अध्यक्ष एवं लाल साहेब सिंह को सचिव मनोनीत किया गया। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद डा. मनोज ने कहा कि जन वितरण प्रणाली केदुकानदारों के मान सम्मान एवं हक की लड़ाई लड़ी जाएगी एवं इन्हे वाजिब हक दिलावाउंगा वहीं सभी सदस्यों का मान सम्मान एक बराबर होगी किसी साथ भी भेदभाव नहीं किया जाएगा। मौके पर श्रीनिवास यादव, विनोद कुमार, हृदयानन्द मिश्र, सुरेन्द्र प्रसाद, केशो प्रसाद, कपिलमुनी ठाकुर, शिवनरायण यादव समेत अनेको ज.वि.प्र. के दुकानदार मौजूद रहे।




No comments