Buxar Top News: अप्रासंगिक एवं अव्यवहारिक नियमों के विरूद्ध सफ़ल रहा केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का बंद ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर आॅल इंडिया
आर्गनाईजेशन आॅफ केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एवं बिहार केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन
के अहवान पर मंगलवार को जिला सचिव अभिषेक ठाकुर ‘पंकज’ के नेतृत्व में जिले के सभी थोक एवं
खुदरा दवा व्यवसायियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रख बंदी को पूर्णतः सफल
बनाया।
एसोसिएशन के जिला सचिव ने कहा कि
वर्तमान समय में दवा दुकानों में अप्रासंगिक एवं अव्यवहारिक अंग्रेजों के जमाने के
नियमों के तहत फर्मासिस्ट की अनिवार्यता में व्यवहारिक नीति अपनाते हुए संशोधन
किया जाय।
वहीँ बंद के दौरान रेडक्रॉस बक्सर के
सचिव डॉ.श्रवण कुमार तिवारी भी बंद के समर्थन में नज़र आए |






Post a Comment