Buxar Top News: ढाई साल में ही खाद्य निगम में मचाई लूट, डकारे तिरानबे लाख बयासी हज़ार रुपए ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राज्य खाद्य निगम के
जिला प्रबंधक अरविन्द कुमार ने सहायक गोदाम प्रबंधक शशिभूषण प्रसाद पर चावल एवं
गेंहू के तिरानबे लाख बयासी हज़ार नौ सौ तिरानबे रुपए की राशि के गबन का आरोप लगाते
हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है |
प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि शशिभूषण प्रसाद ने 03.02.14 को बक्सर में अपना योगदान दिया था | तब से वे अपना कार्यभार सम्हाले हुए थे | दिनांक- 14.10.16 को निगम के पटना स्थित मुख्य कार्यालय के निर्देश के आलोक में नवनियुक्त गोदाम प्रबन्धक संजीत कुमार को कार्यभार सौंपने का निर्देश दिया गया लेकिन उनके द्वारा टाल मटोल किया जाता रहा | इसी दौरान उनके द्वारा आंशिक प्रभार सौंप कर मुजफ्फरपुर में योगदान दे दिया गया | इस दौरान गोदाम की पंजी भी गायब थी |
लेखापाल इम्तियाज दाद खां ने जब विभिन्न संचिकाओं की जांच की तो पाया कि इतना बड़ा गबन हुआ है | मामले को लेकर नगर थाने में काण्ड संख्या 221/17 के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है |
थानाध्यक्ष राघवदयाल ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है |
Post a Comment