Header Ads

Buxar Top News: जेल में बंद कैदी के पास मिला मोबाईल, दर्ज हुई प्राथमिकी |



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जेल में बंद कैदी हवलदार सिंह, पिता-रामबहादुर सिंह की मोबाइल फोन पर बात करते हुए तस्वीर के वायरल होने पर हरकत में आयी पुलिस ने केन्द्रीय कारा के तुलिस वार्ड में सघन तलाशी ली जिसमें वार्ड से एक मोबाईल व एक टेलिनार का सिम बरामद किया | जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा के बयान पर नगर थाने में कैदी के विरूद्ध काण्ड संख्या 227/17 के द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है | 


No comments