Header Ads

Buxar Top News: उच्च न्यायालय के अधिवक्ता से मांगी दस लाख की रंगदारी, परिवार सहित जान से मारने की धमकी |


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:: जिले के ईटाढ़ी प्रखंड के फतेहपुर के रहने वाले तथा पटना उच्च न्यायालय में बतौर अधिवक्ता कार्यरत अनिल कुमार सिंह, पिता राम सिंहासन सिंह ने नगर थाने में एक मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि वे 22 वर्षों से पटना उच्च न्यायालय में बतौर अधिवक्ता कार्यरत हैं | दिनांक-06.05.17 को वह किसी कार्यवश बक्सर सिविल कोर्ट में गए थे इसी दौरान उनके मोबाईल पर 703386915 नंबर से दो बार फोन आया और उन्हें भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुए कहा गया कि वह अगर अपने गाँव आते हैं तो उनको जान से मार दिया जायेगा | बाद में पुनः 11:09 में फोन कर कहा कि एक सप्ताह के अन्दर परिसोतिमपुर स्थित महामाया मंदिर में रात को साढ़े नौ बजे के बाद 10 लाख रुपया पहुंचा दो वर्ना पूरे परिवार समेत जान से मार दिया जायेगा | फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम सच्चू साह, पिता- स्व.शिव पूजन साह तथा पता – ईटाढ़ी थानाक्षेत्र के फतेहपुर ही बताया |

थानाध्यक्ष राघवदयाल ने बताया कि मोबाईल नंबर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है | 


No comments