Header Ads

Big Breaking: पोस्टऑफिस में घुस पोस्टमैन को दी जान से मारने की धमकी ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुख्य डाकघर के एक पोस्टमैन ने नगर थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ़ जान से मरने की धमकी देने तथा गाली अभद्रता का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है |
नगर थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार ईटाढ़ी के अतरौना गाँव के रहने वाले इब्राहीम अंसारी, पिता नसीरुद्दीन अंसारी बक्सर स्थित मुख्य डाकघर नमे पोस्टमैन के रूप में कार्यरत हैं | नगर थाना में दिए अपने आवेदन में उन्होंने बताया है कि दिनांक 04.05.17 को वह डाकघर में ही चिट्ठी छांट रहे थे इसी दौरान चरित्रवन के रहने वाले अवधेश दूबे ने अनाधिकृत रूप से कक्ष में प्रवेश किया और कहने लगे कि 27 अप्रैल की एक चिट्ठी को आपने सेन्ट्रल जेल पोस्टऑफिस भेज दिया जिसके बाद आज तक वह चिट्ठी उन्हें नहीं मिली | इस पर पोस्टमैन ने उनसे रजिस्ट्री नम्बर वगैरह माँगा जिससे चिट्ठी का पता लगाया जा सके | मगर उन्होंने कुछ भी देने से इनकार कर दिया और पोस्टमास्टर के सामने ही गाली गलौज करते हुए गोली मार देने की धमकी दे डाली | 

इस मामले में नगर थाने में काण्ड संख्या- 229/17 दर्ज किया गया है | नगर थानाध्यक्ष राघवदयाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है | 


No comments