Header Ads

Buxar Top News: ज़रूर देखें : जिलाधिकारी की आम नागरिकों से अपील, भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने में करें मदद, मिलेगा पुरस्कार ...

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपने सर्वसुलभ एवं अति साधारण व्यक्तित्व के लिए प्रसिद्ध बक्सर जिलाधिकारी ने भ्रष्टचार को उखाड़ फेंकने के लिए जिलावासियों से सहयोग की अपील की है | उन्होंने कहा है कि जनता यदि चाह जाए तो समाज में कभी भी भ्रष्टाचार अपनी जड़ें नहीं फैला सकता |
जनता से की अपील में उन्होंने कहा है कि "जिला में पूर्ण शराबबंदी लागू करने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है| इसमें काफी सफलता भी मिली है, तथापि इसे और प्रभावी तरीके से लागू करने हेतु समाज के सभी वर्ग की सक्रिय भागीदारी एवं सहयोग आवश्यक है।
अतः सभी नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार के शराब का कारोबार या उपयोग करने वाले लोगों की कोई भी सूचना अगर उन्हें मिलती है तो उत्पाद अधीक्षक/ अनुमंडल पदाधिकारी/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/  स्थानीय थानाध्यक्ष/ प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचल अधिकारी को दूरभाष/SMS/Whatsapp/पत्र के माध्यम से या मिलकर सूचना दें।

सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा तथा सूचना के आधार पर बरामदगी तथा गिरफ्तारी होने पर सूचना देने वाले नागरिक को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

यदि किसी पदाधिकारी को सूचना दिए जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो तो सूचना दिए जाने के साक्ष्य के साथ जिला पदाधिकारी कार्यालय में भी सूचना दें  ताकि शराब का कारोबार तथा उपयोग करने वालों के साथ-साथ उन लापरवाह पदाधिकारियों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जा सके।

आपका एक छोटा सा प्रयास पूर्ण शराब मुक्त समाज बनाने के लिए अपेक्षित एवं सराहनीय है।"




No comments