Header Ads

Buxar Top News: मुर्दों से भी कफ़न छीन रहे सरकारी कर्मचारी और अधिकारी, सामने आया शर्मनाक मामला ...




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक ओर जहाँ सरकार वृद्धों के लिए मामूली राशि को पेंशन के रूप में प्रदान करती है वहीँ अब घूसखोरी में लिप्त कुछ संवेदनहीन लोगों को यह भी रास नहीं आ रहा है |
ताज़ा मामले में राजपुर प्रखंड के मंगरॉव गांव के रहने वाले 73 वर्षीय एक वृद्ध रामनारायण सिंह से पेंशन शुरू करने के लिए घूस मांगने का मामला प्रकाश में आया है | उन्होंने बताया कि वे विगत एक वर्ष से बैंक, पंचायत कार्यालय से लेकर प्रखंड कार्यालय तक चक्कर लगा रहे हैं लेकिन इस उनको मिलने वाली पेंशन की राशि तो नहीं ही मिली अलबत्ता उससे घूस की मांग भी कर दी गयी |
जरुर देखें : पीड़ित व्यक्ति का बयान 


पेंशन प्राप्ति की आस के लिए जब वे प्रखंड कार्यालय पहुंचे तो वहाँ उन्हें नया खाता खुलवाने का फरमान सुनाया गया | खाता खुलवाने के बाद उन्होंने नया पासबुक प्रखंड कार्यालय में जमा करा दिया | फिर भी जब पेंशन आना शुरू नहीं हुआ तो रामनारायण सिंह मंगलवार को पंचायत के विकासमित्र के पास पहुंछे तो उसने पेंशन दिलाने के नाम पर 500 रूपये घूस की मांग कर दी | इस बात को बात सुन वृद्ध ने कहा कि जब मेरे पास खुद रोटी के लिए पैसे नहीं है तो आपको कहां से दूंगा | बुजुर्ग ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी सभी भ्रष्ट हैं | उन्होंने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि वे उन्हें न्याय दिलाए |
लोगों की माने तो यह कोई पहला मामला नहीं है | सामजिक सुरक्षा पेंशन से लेकर अन्य कई मामलों में खुलेआम घूस ली जाती है लेकिन कोई विरोध नहीं कर पाता |
ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि क्या जहाँ एक ओर जहाँ सरकार की पेंशन बस दो बूँद जिन्दगी जैसी है वहीँ  इसमें भी घूसखोरी का मामला क्या मुर्दे से कफ़न छीनने जैसा नहीं है? और सबसे अहम् सवाल यह है कि इस तरह के मामले के सामने आने के बाद प्रशासनिक स्तर पर कोई कारवाई कि जाएगी या फिर बिजली विभाग मामले में हुए पक्षपात की तरह ही यहाँ भी मामले की लीपापोती ही होगी?
इस विषय में प्रखंड विकास पदाधिकारी का पक्ष जानने की कोशिश की गयी मगर उनसे संपर्क नहीं हो पाया |

No comments