Header Ads

Buxar Top News: शराब बरामदगी मामले के जांच की मांग ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शराब के साथ पकड़ी गयी गाड़ी के बारे में गलत सूचना देने का आरोप लगते हुए नदांव गाँव के लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है |उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि बीते 26/04/17 (बुधवार) को मध्यरात्रि में लगभग 20 पेट्टी शराब से भरी इनोवा गाड़ी औद्योगिक थाना पुलिस द्वारा पकड़ी गयी | इस दौरान गाड़ी नाले में जा फँसी थी तथा उसे ग्रामीणों के सहयोग से बाहर भी निकाला गया जिसका साक्ष्य अब भी पाया जा सकता है। यह घटना नदाँव दुर्गा पूजा स्थल व नदाँव विद्यालय के बीच घटी। परन्तु इस गाँव से शराब के बरामदगी की बात नहीं दिखाई गयी है | उन्होंने इस संदेहास्पद घटना के जांच की मांग की है |
जांच की मांग करने वालों में तेजबहादुर सिंह(मुखिया ग्राम पंचायत नदाँव), मंटू कुमार बबुआजी(पूर्व अध्यक्ष नदाँव समाज सेवा सह कार्यरत आंदोलन सदस्य), मोहन कुमार दुबे(वार्ड सदस्य), उर्मिला देवी(वार्ड सदस्य), अनीश कुमार(पूर्व सचिव नदाँव समाज सेवा ), सत्यनारायण सिंह(शिक्षक नदाँव), संदीप ठाकुर(नगर अध्यक्ष आंदोलन) शामिल हैं |


No comments