Header Ads

Buxar Top News: सांसद ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को दिया बक्सर आने का निमंत्रण ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने उत्तर प्रदेश प्रवास के दौरान लखनऊ में राज्यपाल राम नाईक से राजभवन में मुलाकात की | 

उन्होंने बताया कि उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की जन्मशति समारोह तथा रामायण सर्किट से बक्सर को जोड़े जाने के बाद श्री राम नाईक को देवभूमि बक्सर में आने का निमंत्रण दिया गया | इस आग्रह को स्वीकारते हुए उन्होंने अपनी सहमति प्रदान की। इस मुलाकात में उन्होंने स्वलिखित पुस्तक चरैवेति, चरैवेति भेंट की।  सांसद ने कहा कि मैं राज्यपाल उत्तरप्रदेश श्री राम नाईक का हृदय से अभिनंदन करता हूँ। साथ ही उनके बक्सर आगमन की प्रतिक्षा रहेगी। 

उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश प्रवास के दौरान लखनऊ में उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी से भी मुलाक़ात हुई। उत्तरप्रदेश में प्रधानमंत्री जी के सबका साथ सबका विकास पर चर्चा हुई। यूपी में  भाजपा सरकार बहुत ही सुंदर काम कर रही है। जनता में काफी समय बाद सरकार के कामकाज से खुशी मिल रही है।

No comments