Header Ads

Buxar Top News: पुलिस का महाभियान जारी, भारी मात्रा में शराब बरामद, शराबी गिरफ्तार तथा वाहन भी जप्त ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूरे जिले में शराब के अवैध कारोबारियों तथा शराबियों के खिलाफ़ पुलिस ने मोर्चा खोल रखा है | शुक्रवार को जिले अलग-अलग थानों में कई गिरफ्तारियाँ हुई हैं तथा भारी मात्रा में शराब की बरामदगी भी हुई है | वहीँ दो वाहन भी जप्त किए गए हैं |

राजपुर में सात बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है | थानाध्यक्ष ने बताया कि ये उत्तर प्रदेश से शराब लाकर क्षेत्र में बेचा करते थे | गिरफ्तार तस्करों में राजपुर के दो तथा उत्तर प्रदेश का एक तस्कर शामिल है | दूसरी ओर ईटाढ़ी थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो मोटरसाईकिल सवारों को दो बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया | ये सिकरौल की तरफ से आ रहे थे | थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि दोनों के पास एक-एक बोतल 750 ml की विदेशी शराब की बोतलें मिली हैं | तथा इनकी मोटरसाईकिल को जप्त कर लिया गया है | धनसोई में रविवार सुबह एक शराबी जितेंद्र चौधरी को शराब के नशे में पकड़ा गया | थानाध्यक्ष नरेंद्र सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार शराबी को जेल भेज दिया गया | मुफ्फसिल थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र की नदांव गांव से एक तस्कर को गिरफ़्तार किया | साथ ही उसके द्वारा इस्तेमाल की जा रही स्विफ़्ट कार को भी जप्त कर लिया | पुलिस को उसके पास से 48 बोतल अंग्रेजी शराब की 180ml की बोतलें मिली हैं |
थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बालियाँ जिले के नरही गाँव का रहने वाला अनिल कुमार यादव नामक यह व्यक्ति शराब की डिलिवरी देने नदांव आया था तभी उसे दबोच लिया गया |
नगर थाना पुलिस ने शनिवार की रात को चलाए अभियान में नगर के विभिन्न क्षेत्रों से दो शराबियों को गिरफ्तार किया | थानाध्यक्ष राघवदयाल ने बताया कि दोनों शराबियों को रविवार को जेल भेज दिया गया | बगेन थाना पुलिस ने रविवार को थानाक्षेत्र के भदवर तथा एकरासी(मुसहर टोली) गाँव में अवैध शराब निर्माण की सूचना पर कई स्थानों पर छापेमारी की मगर पुलिस को देखते ही सभी अवैध कारोबारी भाग गए | वहीँ पुलिस को भी कुछ हाथ नहीं लगा | थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इस क्षेत्रों में अवैध चुलाई शराब निर्माण का कार्य चल रहा है | जिसके बाद यह कारवाई की गयी |


No comments