Header Ads

Buxar Top News: महदह जमीनी विवाद को लेकर मारपीट, एक घंटे तक चलती रहीं गोलियां, दहशत में ग्रामीण, घायल सदर अस्पताल में भर्ती ...




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थानान्तर्गत महदह गाँव में दो रविवार सुबह दो पक्षों में हुए विवाद में जम कर गोलीबारी की गयी जिससे गाँव में दहशत का माहौल कायम हो गया |

इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार महदह गाँव के रहने वाले शिवकुमार यादव तथा मदन यादव में पूर्व से जमीन का आपसी विवाद था, हालांकि, उनके बीच बंटवारा भी हो गया है | इसी दौरान रविवार की सुबह शिवकुमार यादव अपने जमीन में निर्माण करने  के लिए नींव खोद रहे थे | तभी दूसरे पाटीदार ललन यादव शिवकुमार यादव से भिड गया | रमेश यादव तथा ललन यादव ने शिवकुमार यादव पर ताबड़तोड़ कई लाठियां बरसा दी | अपने चाचा को बचाने गए अंगद यादव(वार्ड सदस्य) को भी इन लोगों ने पकड़ लिया तथा बुरी तरह मारने लगे | अंगद किसी तरह जान बचा कर भागा तो पाटीदार विनोद यादव ने ललकारते हुए कहा कि इनको गोली मार दो जिस पर मदन यादव, बिमलेश यादव, अशोक यादव, अजय यादव तथा उमेश यादव ने भी जम कर फ़ायरिंग की | हालांकि, गोलियां अंगद को नहीं लगी | बाद में ग्रामीणों के जुटने पर सभी आरोपी भाग खड़े हुए |

उधर ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि तकरीबन एक घंटे तक रुक-रुक कर गोलियां चलती रही | जिससे पूरे गाँव में दहशत का माहौल कायम हो गया |

इस बाबत थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि दोनों परिवारों में पूर्व का जमीनी विवाद है जिसको लेकर ये लोग आपस में भिड़ गए | तीन-चार राउंड फ़ायरिंग की भी बात सामने आ रही है | मामले में अंगद यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है | वहीँ घायल शिवकुमार यादव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है | 




No comments