Buxar Top News: जदयू की बैठक में सात निश्यय योजना के प्रचार-प्रसार पर बल ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जदयू पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष रामब्यास सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में जिला के सभी प्रकोष्ठ अध्यक्षों एवं पार्टी प्रखण्ड अध्यक्षों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा संचालित सात निश्चय एवं हर पंचायत में क्रियाशील सदस्य बनाने तथा जिला के प्रत्येक प्रकोष्ठ अध्यक्षों को अपनी जिला कमिटी के 51, प्रखण्ड कमिटी 31, एवं पंचायत अध्यक्ष, पंचायत सचिव की कमिटी बनाकर यथाशीघ्र सौंपा जाय। साथ ही पार्टी के सभी पदाधिकारी अपने आवास पर झण्डा बैनर के साथ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं पार्टी के विस्तार हेतु कार्यशाला लगाकर प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया गया। बैठक के दौरान भृगुनाथ रजक, जितेन्द्र सिंह, अशोक कुमार प्रजापति, ध्रुव प्रसाद, व्योमकेश मिश्र, विनोद कुमार सिंह, मंजू देवी, रघुनाथ सिंह, भृगुनाथ गोड़, अखिलेश कुमार सिंह, संजय राय, गुरूदयाल सिंह, वीर राय, अजय सिंह, जीउत सिंह, मनोज कुमार राय, दीनदयाल सिंह, कमलेश गुप्ता, अनिल केशरी, उपेन्द्र राम, जयप्रकाश सिंह, सरदार कुशवाहा, जितेन्द्र सिंह समेत अन्य शामिल रहे।
Post a Comment