Header Ads

Buxar Top News: ऑटो के धक्के से गंभीर रूप से घायल हुए सेवा निवृत शिक्षक ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थानान्तर्गत बाज़ार समिति रोड में दुर्घटना के शिकार हुए नगर के महात्मा गांधी नगर के रखने वाले सेवानिवृत शिक्षक विष्णुधारी सिंह, पिता- स्व.सीता राम सिंह, ने वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान अपना फर्द दिया है जिसके आधार पर एक ऑटो चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है |
उन्होंने अपने बयान में बताया है कि विगत 29 जून को वह रोज की भांति सुबह करीब साढ़े छ: बजे दूध लेकर घर लौट रागे थे इसी दौरान एक बिना नम्बर की ऑटो ने उन्हें धक्का मार दिया तथा उनके गिर जाने तथा ऑटो में फंस जाने के बाद भी चालाक ने ऑटो नहीं रोकी तथा उन्हें घसीटते हुई लगभग पांच मीटर तक ले कर चला गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए |
बाद में बाज़ार समिति के गेट के पास स्थित अग्निशामक कर्मियों ने ऑटो को पकड़ा तथा मुहल्ले के एक व्यक्ति ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया | बाद में उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है |
इस बाबत , नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि प्राथमिकी नहीं होने के कारण ऑटो को छोड़ दिया गया था अब पुन: ऑटो की तलाश की जा रही है |






No comments