Header Ads

Buxar Top News: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला विराट नगर, दुकानदार पर किया हमला ...


बक्सर टॉप न्यूज़बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के विराट नगर में एक दुकानदार से मारपीट का मामला सामने आया है |
दुकानदार ने इस बाबत नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार विराट नगर में बुद्ध मूर्ति के पास समोसे की दुकान चलाने वाले प्रमोद कुमार सिंह, पिता - विजय बहादुर सिंह ने बताया है कि शुक्रवार की शाम को वे रोज की तरह अपनी समोसे की दुकान पर समोसा बेच रहे थे तभी वीर कुंवर सिंह कालोनी के अरुण यादव, चीनी मिल मुह्ह्ले के अमित यादव, कोईरपुरवा के लड्डू मियाँ, श्रीकृष्ण नगर कॉलोनी के रघु कुमार यादव तथा कोईरपुरवा के कमलेश कुमार समेत दस-बारह अन्य युवक उनकी दुकान पर खड़े होकर कह रहे थे कि इस मुहल्ले में सभी रंगबाज हो गए हैं | सबको ठीक कर देना है | इस पर जब दुकानदार ने मना किया तो वे उग्र हो गए तथा दुकानदार से उलझ गए | बीच बछव करने आयी दुकानदार की माँ तथा पिता से भी मारपीट की तथा माँ की सोने की चेन छीन ली | यह सब देख कर जब मुहल्ले के लोग आये तो सभी गोलियां चलाते हुई भाग निकले |


हालांकि, नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि गोली चलने की पुष्टि नहीं हो पायी है | 




No comments