Buxar Top News: पटना से लौट रहे युवक की ट्रेन से गिरकर हुई दर्दनाक मौत, परिजनों पर टूटा कहर ...
बक्सर
टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर
रेलवे स्टेशन के समीप 11 नंबर लख के पास ट्रेन से गिर कर एक युवक की दर्दनाक मौत
हो गयी |
प्राप्त
जानकारी के अनुसार खलासी मुहल्ले का रहने वाला युवक पटना से लौट रहा था उसी दौरान
बक्सर रेलवे स्टेशन के कुछ पूर्व ही 11 नंबर के समीप वह ट्रेन से गिर गया और उसी
ट्रेन की चपेट में आ कर उसकी मौत हो गयी | बताया जा रहा है कि खलासी मुहल्ला के
रहने वाले राजिन्दर राम का पुत्र पप्पू राम (24 वर्ष) सिलाई काम करता था | पप्पू
की शादी भी दो तीन माह पूर्व ही हुई थी | रविवार की छुट्टी मिलने पर वह अपने घर
लौट रहा था | बक्सर स्टेशन के समीप जैसे ही गाड़ी पहुंची वह गेट पर आकर खड़ा हो गया |
संभवतः उसी समय झटका खा कर वह चलती ट्रेन से गिर गया और उसकी मौत हो गयी |
जीआरपी थानाध्यक्ष
अली अकबर खान ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया
गया |
घटना के
बाद पप्पू के परिजनों के चीत्कार से पूरा मुहल्ला ग़मगीन हो गया | वहीँ पप्पू की
विधवा पत्नी रह-रहकर बेहोश हो जा रही थी | स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक काफी
मिलनसार व शांत स्वभाव का था रोजी-रोटी के जुगाड़ में परिवार से दूर पटना में रह कर
कार्य करता था |
Post a Comment