Header Ads

Buxar Top News: विधायक ने साझा की प्रधानमंत्री की आपतिजनक तस्वीर, उबल पड़े भाजपा नेता ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूरे देश में जीएसटी के लागू होने के बाद जहाँ इसका स्वागत किया जा रहा है वहीँ इसके विरोध में भी स्वर उठ रहे हैं |

इसी बीच शनिवार को जीएसटी का विरोध कर रही कांग्रेस पार्टी से सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ़ मुन्ना तिवारी ने प्रधानमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली तथा अन्य मंत्रियों की एक पोस्टरनुमा तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल कर दी, जिसमें प्रधानमंत्री को अर्धनग्न अवस्था में हाफ पैंट पहने तथा हाथ में पिस्तौल लिए दिखाया गया है | तस्वीर के बारे में पूछे जाने पर सदर विधायक ने इसे जीएसटी का विरोध बताया | तस्वीर में सभी नेताओं का वतन के दुश्मन बताया गया है | 

तस्वीर के वायरल होने पर बक्सर में सियासी घमासान तेज हो गया है | भाजपा के नेताओं ने इस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त कराई | भाजपा के वरिष्ठ नेता परशुराम चतुर्वेदी ने इसे घृणित मानसिकता करार देते हुए कहा कि बक्सर विधायक अपने पद की मर्यादा भी भूल गए हैं | एक विधायक से ऐसी गन्दी हरकत की उम्मीद नहीं की जा सकती | उन्होंने कहा कि पूरे देश में जीएसटी लागू होने के बाद “एक देश एक कर” की प्रणाली लागू हो चुकी है | जिसका सीधा लाभ जनता को मिलने वाला है | 70 वर्षों तक जनता को लूटती रही कांग्रेस से यह देखा नहीं जा रहा इसलिए अब उसके नेता हर तरह की नीच हरकत पर उतारू हैं | श्री चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसी दल विशेष का प्रधानमंत्री नहीं होता वरन वह पूरे देश का प्रधानमंत्री होता है | 

ऐसे में उनकी आपत्तिजनक तस्वीर वायरल करना देश की प्रतिष्ठा पर चोट पहुंचाना है | इसके लिए सदर विधायक को जनता से तुरंत माफ़ी मांगनी चाहिए | दूसरी तरफ भाजपा के युवा नेता नितिन मुकेश ने भी सदर विधायक के इस कृत्य की आलोचना की है | उन्होंने कहा कि यह तस्वीर विधायक की गन्दी मानसिकता का परिचायक है |

बहरहाल, मुद्दे को लेकर बक्सर भाजपा अन्दर ही अन्दर सुलग रही है संभव है कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर उनका विरोध और तेज हो | 




No comments