Buxar Top News: अलादीन का चिराग तो नहीं है जीएसटी, फिर इस तरह का जश्न क्यों? – राकांपा |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रवादी काॅग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव
सह बक्सर जिला प्रभारी बिनोधर ओझा और प्रदेश सचिव डा० सुभाष चन्द्र ओझा नेता द्वय
ने जीएसटी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार इस पर इसतरह जश्न
मना रही है मानो यह अल्लाद्दीन का चिराग हो जिसके लागू होते ही बेरोजगारी , गरीबी , भ्रष्टाचार दूर हो जाएगा ।
एक देश --एक कर की बात कही जा रही है लेकिन ऐसा है कहाॅ ? इसमे भी चार स्लैब है --सीजीएसटी ,
एसजीएसटी
, यूटीजीएसटी और आईजीएसटी । अरबपति भी उतना ही देगा
जितना एक गरीब । यह कैसा न्याय है ? जिन 150 देशो का हवाला दिया जा रहा है वहाॅ अधिकतम 10% कर है जबकि भारत मे यह 28% है । गेहूॅ , दूध , रसोई गैस , सरसो तेल और उर्वरक पर तो टैक्स लगना ही नही चाहिए लेकिन 5% लगा दिया गया है । पहले चावल गेहूॅ पर 1% था । अब रोटी दूध खाना बनाना महॅगा हो जाएगा ।
सरकार को करना ही था तो एक
शिक्षा , एक स्वास्थ्य , एक कानून और एक वेतन करती तो जश्न की बात होती । उच्च शिक्षा के
होस्टल फी पर 3% टैक्स था जिसे बढाकर 18% कर दिया गया है । इससे उच्च शिक्षा भी महॅगी हो गयी ।
Post a Comment