Buxar Top News: मारपीट कर रुपए छीने, जान से मारने की दी धमकी ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के समाहरणालय रोड निवासी एक व्यक्ति ने
चरित्रवन के रहने वाले चुन्नू राय, पिता– अवधेश राय, अजीत तिवारी उर्फ़ कुड़ी तिवारी,
अविनाश तिवारी, दोनों पिता– स्व. अशोक तिवारी, तथा चार पांच अन्य लोगों पर मारपीट
का आरोप लगा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है |
उन्होंने कहा कि इन
व्यक्तियों ने इनके साथ मारपीट कर की तथा उनकी जेब से पांच हज़ार रुपए निकाल लिए |
वहीँ चुन्नू ने पिस्टल सटा कर जान मारने की धमकी दी वहीँ अविनाश तिवारी ने रायफल
के बट से मार कर घायल कर दिया |
नगर थानाध्यक्ष राघवदयाल
ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है |
Post a Comment