Buxar Top News: पथ निर्माण विभाग के कार्यालय में चोरी, हजारों की संपत्ति पर किया हाथ साफ़ ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पथ निर्माण विभाग के तप्त मिश्रण संयंत्र
संस्थान, चरित्रवन के कनीय अभियंता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए
बताया है कि शनिवार की सुबह जब उन्होंने चरित्रवन स्थित कार्यालय का दरवाजा खोला पाया
कि खिड़की टूटी हुई थी, कार्यालय के सामान बिखरे पड़े थे तथा कार्यालय से 5 एक्साईड
कंपनी की बैटरियाँ चोरी हो गयी थी | जिनकी कीमत हजारों में है |
नगर थानाध्यक्ष राघव
दयाल ने बताया कि मामले में अनुसन्धान किया जा रहा है |
Post a Comment