Buxar Top News: चलंत लोक अदालत का किया गया आयोजन ...
बक्सर टॉप न्यूज़: विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार बुधवार को नगर भवन में चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अदालत में मामले की सुनवाई, सेवानिवृत न्यायाधीश वी.के. श्रीवास्तव द्वारा किया गया। मौके पर पीठ के अन्य सदस्य मुक्तिनाथ एवं प्रमिला कुमारी मौजूद रही। इस दौरान सदर प्रखण्ड के दाखिल खारिज के 985 मामले, प्रधानमंत्री आवास योजना के 213, इटाढ़ी प्रखण्ड के दाखिल खारिज के 476 सहित कुल 1674 मामलो का निष्पादन किया गया। मौके पर अधिवक्ता प्रमोद कुमार, एसडीओ बक्सर, अंचलाधिकारी बक्सर एवं इटाढ़ी, कार्यालय कर्मी संजीव कुमार एवं बीएसएनएल के कर्मचारी भी मौजूद रहे। वहीं 27 जुलाई को प्रखण्ड संसाधन केन्द्र डुमरांव में आयोजित की जाएगी।
Post a Comment