Buxar Top News: जिले में डोर स्टेप डिलेवरी व्यवस्था है फेल - फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन की कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष डाॅ. मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न की गई। संचालन उपाध्यक्ष कपिलमुनी ठाकुर ने किया। डाॅ. यादव ने इस मौके पर कहा कि अभी तक जिले में अपात्र राशन कार्डधारियों की पहचान नहीं हो पाई है। अपात्र लोग जहां-तहां से पैरवी के बल पर अधिकारियों की मिली भगत से कूपन का व्यवस्था कर लिये है और दुकानदारों के पास धौंस जमाकर राशन उठाते है। राशन नहीं देने पर लोक शिकायत निवारण कार्यालय में आवेदन देते है। सरकार द्वारा जो प्रपत्र उपलब्ध कराया गया है उसकी छाया कॉपी करने में दो रूपया लगता है। जबकि प्रति किलो खाद्यान्न पर 70 पैसा कमिशन दुकानदार को मिलता है। यह आदेश दुकानदारों के साथ अन्याय है। डोर डिलेवरी की व्यवस्था जिले में फेल है। जब तक आधार संख्या के आधार पर आवंटन नहीं होता हैं तब तक माह जुलाई खाद्यान्न का वितरण राशन कार्ड के आधार पर वितरण करने का आदेश सुनिश्चित किया जाये। संगठन को पंचायत स्तर पर अगस्त के अंतिम सप्ताह तक मजबूत करने पर बल दिया गया। बैठक में शिवचंद्र सिंह, सत्यनारायण सिंह, ललन सिंह, हृदयानंद मिश्र, व्यास मुनी राय, वसी अहमद, हरिनारायण सिंह, राघवेन्द्र सिंह, शिवनारायण सिंह यादव, सुनिल कुमार सिंह, सुरेन्द्र सिंह, शिकंदर यादव, सुभाष राम, दीनदयाल राम, दिलीप बैठा, लाल बाबू सिंह, भरत पाल, श्याम सुंदर पाठक, राजेन्द्र सिंह, देवराज सिंह, आशा देवी आदि उपस्थित थे।
Buxar Top News: कांग्रेस कमिटी द्वारा जिले के कृष्णाब्रहम में की गयी कांवरियों की सेवा ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लगातार सावन के महिने में प्र्रत्येक सोमवारी की तरह तीसरी सोमवारी को भी जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा जिले के कृष्णाब्रहम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्द्धन की अध्यक्षता में कांवरियों की सेवा के लिए शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान चाय, दवा, गर्म पानी, आदि का वितरण किया गया। शिविर को सफल बनाने में राजर्षि राय, दिनेश जायसवाल, विनय सिंह, हारून खां, बजरंगी मिश्रा, संजय पाण्डेय, महिमा उपाध्याय, नंद किशोर लाल, दयाशंकर सिंह, करूणानिधी दुबे, ललन दुबे, आशिष तिवारी, अंशु तिवारी, अनुराग त्रिवेदी, मिन्टु पाण्डेय, अमित द्विवेदी, मनु ओझा, धनन्जय मिश्रा, गुप्तेश्वर चैबे, अनिल पासवान, कमलेश सिंह, सत्येन्द्र पाल समेत अन्य शामिल रहे।





Post a Comment