Header Ads

Buxar Top News: संचालक की गलती से बिजली की चपेट में आया कर्मी, बिजली मरम्मत का कर रहा था काम, बिना सूचना कर दी बिजली की आपूर्ति ..

  • शट डाउन लेने के बावजूद दौड़ा दिया विद्युत प्रवाह.
  • ऑपरेटर की भूल से हुआ हादसा.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  बिजली कंपनी की लापरवाही से  उसी के एक लाइनमैन की जान जाते-जाते बची. जब  बिजली कंपनी का लाइन मैन बिजली के खंभे पर चढ़ कर बिजली बना रहा था उसी समय बिजली कर्मी द्वारा विद्युत आपूर्ति शुरु कर दी, हालांकि, उसे तत्काल भूल का अहसास हुआ और उसने बिजली आपूर्ति बंद कर दी जिससे लाइन मैन की जान बच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उसका इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. जख्मी लाइन मैन सोनवर्षा का रहने वाला गुलाब अंसारी बताया जाता है. उसने बताया कि बुधवार की शाम साढ़े सात बजे वह शट डाउन लेकर गोलम्बर के पास बिजली पोल पर चढ़ कर बिजली ठीक कर रहा था.
देखें वीडियो: ऑपरेटर का बयान:



वही एक दूसरा कर्मी भी दलसागर में बिजली ठीक कर रहा था. दलसागर में काम कर रहे लाइन मैन रामाशीष ने बिजली ठीक कर इसकी सूचना कम्पनी को दी. कंपनी ने ऑपरेटर ने भूल वश गुलाब के इलाके की बिजली आपूर्ति शुरु कर दी, जिससे गुलाब  तड़पने तभी ऑपरेटर को अपनी भूल का अहसाह हुआ और उसने पुनः बिजली आपूर्ति बंद की जिससे गुलाब की जान बच गयी. स्थानीय लोगों ने  गुलाब को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है. तथा उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
हालांकि, इस भूल के लिए दोषी ऑपरेटर पर क्या कारवाई की जाएगी यह भी देखना महत्वपूर्ण होगा.














No comments