Header Ads

Buxar Top News: टाटा मैजिक से बरामद शराब मामले में दो गिरफ्तार, स्वीकार किया जुर्म..


  • - बक्सर गोलंबर के पास हुई गिरफ्तारी.
  • - उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं दोनों तस्कर.
  • - ग्रामीण इलाकों में शराब तस्करी की स्वीकारी बात.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:मुफ्फसिल थाना पुलिस द्वारा बुधवार को बरामद की शराब लदी टाटा मैजिक के मालिक तथा उसके ड्राईवर को गोलंबर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया इस बाबत थाना प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर एसपी के निर्देश पर मंगलवार की रात महदह गांव के पास से शराब से लदी एक टाटा मैजिक को जप्त किया था. जिसमें पुलिस ने 504 बोतल (750 एम एल) विदेशी शराब बरामद की थी. हालांकि इस दौरान चालक और ड्राइवर भागने में सफल रहे थे. इसी बीच बुधवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि गोलंबर के पास दो लोग शराब से संबंधित कुछ बातें कर रहे हैं इस सूचना पर की गयी छापेमारी में बालियां जिला के रहने वाले राजेश वर्मा( 32वर्ष) तथा सुरजीत यादव(30 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है. दोनों गिरफ्तार तस्करों ने यह स्वीकारा है कि वे शराब तस्करी में शामिल रहे हैं तथा ग्रामीण इलाकों में वह टाटा मैजिक में शराब लादकर उसकी डिलीवरी देने जा रहे थे.














No comments