Header Ads

Buxar Top News: 23 वीं पुण्य तिथि पर याद किए गए प्रो. डॉ. एस के मिश्रा, वक्ताओं ने कहा बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे स्व. मिश्रा.



- एमवी कॉलेज में स्व. डॉ. मिश्रा की 23वीं पुण्यतिथि मनाई गई.
- प्रो. मिश्रा के नाम से कक्ष के नामकरण की उठायी गयी मांग.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के एमवी कॉलेज बक्सर के प्रांगण में प्रो. एसके मिश्रा की 23वीं पुण्यतिथि गुरूवार को मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि प्रो. डॉ. टीएन पांडेय एवं संचालन आशुतोष दूबे ने की. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य प्रो. रास बिहारी शर्मा ने किया. कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत प्रो. स्व. एसके मिश्रा के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मुख्य वक्ताओं में सुरेंद्र कुमार सिंह ने प्रो. स्व. मिश्रा को बहुमुखी प्रतिभा का व्यक्तित्व करार दिया, वहीं डॉ. टीएन पांडेय ने उनके कार्यकाल के समय को याद करते हुए सभा को कई बातों से अवगत कराया. कांग्रेस युवा नेता डॉ. सत्येंद्र ओझा ने महाविद्यालय में कक्ष का नामकरण डॉ. मिश्रा के नास से करने की मांग उठाई. इसके साथ ही अन्य वक्ताओं डॉ. अरविंद सिंह, ददन पांडेय ने योग्य गुरू करार देते हुए आज भी अनुकरणीय बताया. कार्यक्रम में प्रो. प्रियेश मिश्रा, विद्याकर खाँ, कन्हैया यादव, अभय मिश्रा, चिन्मय प्रकाश झा, लालजी सिंह, आरके गौतम, विकास कुमार, योगेश्वर नाथ त्रिपाठी, मिथलेश कुमार पांडेय, अभिषेक पांडेय श्रद्धांजली पुष्प अर्जित कर अपने उद‍्गार व्यक्त किये.   














No comments