Buxar Top News: कोचिंग संचालक को मिली जान से मारने की धमकी, दहशत में संचालक, दर्ज कराई प्राथमिकी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
- कोचिंग में पढ़ाने वाला शिक्षक है शक के दायरे में
- कॉल डिटेल के आधार पर पर्दे के पीछे के अपराधी की पहचान में लगी है पुलिस
- पूर्व में भी कोचिंग संचालकों को मिल चुकी है धमकियां
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है ।नगर में एक कोचिंग संचालक को जान से मारने की धमकी फोन पर दी गई है। इस संबंध में कोचिंग संचालक द्वारा नगर थाना में आवेदन देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई गई है। पुलिस फोन की डिटेल निकालने के साथ पूरी घटना की छानबीन में लगी है।
घटना के संबंध में राज कोचिंग संचालक राजेश चौबे ने बताया कि उनके फोन पर अज्ञात नंबरों से कॉल आया था। जिसमें जान से मार देने की धमकी दी गई है। जिस नंबर से कॉल किया गया था उसकी जानकारी पुलिस को देते हुए इसकी छानबीन करने के साथ ही इस संबंध में एक व्यक्ति पर अपना संदेह भी व्यक्त किया है। जो उनके कोचिंग में कुछ माह पहले पढ़ाता था पर उसके विरुद्ध कोचिंग की छात्राओं से लगातार मिल रही शिकायत के साथ ही कई बार पढ़ाने के अतिरिक्त कुछ गलत हरकतें करते देख उसे निकाल दिया गया था। चौबे ने बताया कि उनका पूरा संदेह उसी शिक्षक पर है जो खुद अपने फोन नहीं कर किसी दूसरे के माध्यम से उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस संबंध में पुलिस द्वारा बारीकी से घटना की छानबीन की जा रही है। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी नगर में कोचिंग संचालकों से रंगदारी की मांग को लेकर धमकी भरे कॉल किए जाने की शिकायतें मिली थी। जिसको लेकर पुलिस की सख्ती के बाद मामला शांत पड़ गया था। पर इस हरकत के बाद एक बार फिर से कोचिंग संचालकों में दहशत का माहौल बनता दिखाई देने लगा है।
इस बाबत नगर थानाध्यक्ष गणेश राम ने बताया कि धमकी देने वाले युवक की पहचान ही चुकी है वह कोचिंग सेंटर में ही पढ़ाता था तथा दिमागी रूप से विछिप्त मालूम पड़ता है। हालांकि, मामले की गम्भीरता देखते हुए कई बिन्दुओ पर विचार कर मामले की जाँच की जा रही है । साथ ही उसके कॉल डिटेल खंगाल कर पर्दे के पीछे के अपराधी की भी पहचान की जा रही है ।
Post a Comment