Header Ads

Buxar Top News: स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का होगा भव्य नागरिक अभिनंदन, माँ पटन देवी से लेंगे आशीर्वाद गुरुद्वारा में भी टेकेंगे मत्था ..



- स्वास्थ्य राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार हो रहा है बिहार आगमन.
- बाढ़ राहत सामग्री के ट्रक  हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  स्वास्थ्य राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद सांसद अश्विनी कुमार चौबे पहली बार बिहार पहुंच रहे हैं. दिल्ली से बुधवार को वे पटना पहुंच रहे हैं. जहां सर्वप्रथम श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा. तत्पश्चात वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ पदाधिकारियों से वार्तालाप भी करेंगे. इसके बाद वह पत्रकारों को संबोधित करेंगे. जिसके बाद वे पटन देवी मां का आशीर्वाद लेंगे तथा गुरुद्वारा में मत्था भी टेकेंगे. संध्या पाँच बजे वे बाढ़ राहत सामग्री से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. 
मंत्री के मीडिया प्रतिनिधि नितिन मुकेश ने भाजपा के कर सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में दिन में ग्यारह बजे श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुँचे.














No comments