Buxar Top News: ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र से दस लाख की शराब के साथ ट्रक जप्त दो तस्कर गिरफ्तार एक सप्ताह के भीतर पुलिस को मिली दूसरी बड़ी सफलता..
- झारखंड से बक्सर लाई जा रही थी शराब की बड़ी खेप.
- पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर हुई कारवाई.
- चार थानों को कर दिया था अलर्ट.
- रात भर स्वयं करते रहे मॉनिटरिंग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने ब्रहमपुर थाना के रामगढ़ पेट्रोल पंप के पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक ट्रक को पकड़ा, साथ ही ट्रक के चालक व खलासी को भी हिरासत में ले लिया गया. इस बाबत रामपुर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि आरक्षी अधीक्षक महोदय को गुप्त सूचना मिली थी की ट्रक में छिपाकर भारी मात्रा में शराब की खेप ब्रम्हपुर पहुंच रही है जिसके आलोक में उनके द्वारा एक टीम का गठन किया गया, जिसमें सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, ब्रहमपुर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह, एसआई विनय कुमार तथा डी आई यू के सदस्य शामिल थे. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक्टिव हुई टीम ने ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ पेट्रोल पंप के पास लाइन होटल के समीप सन्दिग्ध अवस्था में खड़े ट्रक को पकड़ लिया. पकड़े गए ट्रक की तलाशी के दौरान पाया गया कि ट्रक में एक रेकनुमा जगह बना कर शराब रखी हुई है. पुलिस ने तत्काल चालक विजय पासवान जो कि बिक्रमगंज का रहने वाला है, तथा रांची के सिल्वा थाना क्षेत्र रहने वाले खलासी मंजीत कुमार मिश्रा को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया की वे झारखंड से शराब की खेप लेकर चले थे, जिसकी डिलीवरी उन्हें ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ पेट्रोल पंप के पास करनी थी. शराब को लेने वाले व्यक्ति वहीं आने वाले थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक से 104 पेटी झारखंड निर्मित विदेशी शराब बरामद की गई है जिसकी कीमत तकरीबन 10 लाख रुपए है. उन्होंने बताया कि आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने इस मिशन को पूरा करने के लिए कृष्णाब्रम्ह, बगेन तथा डुमराँव थाना पुलिस को भी सतर्क कर दिया था, ताकि अगर ट्रक भागना चाहे तो उसे घेर लिया जाए.
बहरहाल, एक हफ्ते के भीतर शराब की इतनी बड़ी खेप की बरामदगी पुलिस के लिए बड़ी सफलता के रूप में देखी जा रही है. ज्ञात हो कि 2 दिनों पूर्व सिमरी थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब के साथ एक ट्रक को पकड़ा गया था जिसके साथ तीन तस्कर भी गिरफ्तार किए गए थे.
Post a Comment