Buxar Top News: दुस्साहस ! स्वर्णकार की दुकान से गहने छीन भागे अपराधी, दुकानदार को किया जख्मी, एक पकड़ाया..
- ग्राहक बन किया था प्रवेश.
- गहने लेकर भाग निकले दो अपराधी.
- नगर थाना क्षेत्र का मामला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के मुसाफिर गंज मोहल्ले में मंगलवार को दिन में तकरीबन बारह बजे स्थित एक स्वर्णकार की दुकान से लूट की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. बताया जा रहा है कि मुसाफिर गंज स्थित मनपसंद मंगलम ज्वेलर्स के मालिक मुरली मनोहर वर्मा सुबह दुकान खोलकर बैठे हुए थे तभी तीन की संख्या में ग्राहक बन कर अपराधियों ने उनकी दुकान में प्रवेश किया तथा गहने दिखाने की बात करने लगे. जैसे ही उन्होंने गहने दिखाएं अपराधियों में से दो उनके गहने लेकर भाग गए. उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए तत्काल एक अपराधी को पकड़ लिया. पकड़े गए अपराधी की उम्र करीबन 45 साल है.
लेकिन इस आपाधापी में भागने के चक्कर में अपराधी ने उन्हें मार कर जख्मी भी कर दिया. बाद में इस घटना की सूचना उन्होंने नगर थाने को दे दी है. थानाध्यक्ष गणेश राम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.
Post a Comment