Buxar Top News: सोहनी पट्टी गोलीकांड में पूर्व वार्ड पार्षद गिरफ्तार, भेजे गए जेल, पुत्र ने लगाया पुलिस पर पक्षपात का आरोप ..
- मछली मारने के विवाद को लेकर हुई थी गोलीबारी.
- पूर्व पार्षद चक्रवर्ती चौधरी ने लगाया था पूर्व वार्ड पार्षद राजेश यादव समेत अन्य आधा दर्जन पर जानलेवा हमला करने का आरोप.
- दूसरे पक्ष ने भी लगाया था वहीं आरोप.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के सोहनी पट्टी स्थित विश्व प्रसिद्ध गौरी शंकर मंदिर में सोमवार की शाम तकरीबन 5:30 बजे हुई गोलीबारी में पुलिस ने पूर्व वार्ड पार्षद चक्रवर्ती चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया इस बाबत ए एस पी शैशव यादव ने बताया कि मंदिर परिसर स्थित तालाब का की नीलामी पप्पू चौधरी ने ली थी जिसके बाद वह पोखरे में मछली पालन का काम कर रहे थे इसी दौरान पूर्व वार्ड पार्षद चक्रवर्ती चौधरी वहां पहुंच गए तथा उन्होंने पप्पू चौधरी के साथ ना सिर्फ मारपीट की बंद की गोली भी चला दी. उनका कहना था कि उनके इलाके में वह यह काम नहीं कर सकते हैं. मामले में पप्पू चौधरी ने चक्रवर्ती चौधरी समेत आधा दर्जन अन्य को नामजद आरोपी बनाया था, जिसके आधार पर पुलिस ने चक्रवर्ती चौधरी को गिरफ्तार कर लिया, तथा अन्य की गिरफ़्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. साथ ही चक्रवर्ती चौधरी की गई प्राथमिकी के आलोक में भी अनुसंधान करते हुए पुलिस आगे की कारवाई में लगी हुई है.
दूसरी तरफ मामले में पूर्व वार्ड पार्षद के पुत्र बंटी चौधरी ने बताया कि पुलिस इस मामले की लीपापोती का प्रयास कर रही है, क्योंकि उनके पिता पर ही जानलेवा हमला पूर्व वार्ड पार्षद राजेश यादव छोटू मिश्रा तथा अन्य लोगों द्वारा किया गया था. लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के बजाय उनके पिता को झूठे केस में फंसाकर जेल में भेज रही है.
Post a Comment