Buxar Top News: नहीं रुक रहा अवैध खनन, बालू लदे ट्रैक्टर जप्त, एक की हुई गिरफ्तारी.
![]() |
फ़ाइल इमेज |
- - सिकरौल थाना क्षेत्र का मामला.
- - दो ट्रैक्टर जप्त, एक की गिरफ़्तारी.
- - गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कारवाई.
- - अवैध कारोबारियों में हड़कंप.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद चोरी-छिपे बालू तस्करों का का धंधा बदस्तूर जारी है.
इस बात का खुलासा तब हुआ जब सिकरौल थाना की पुलिस ने अवैध खनन रोकने के लिए ठोरा नदी पर के समीप अभियान चलाया. इस अभियान में बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया, साथ ही एक युवक को दी गिरफ्तार किया गया है.
प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है बताया जा रहा है कि सिकरौल थाना प्रभारी राजकुमार गश्ती पर निकले थे. इसी बीच उनको सूचना मिली कि मंगोलपुर ठोरा नदी में अवैध तरीके से बालू की निकासी की जा रही है सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने छापेमारी की. जिसमें मंगोलपुर निवासी जय गोबिंद सिंह उर्फ हाकिम सिंह को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दो ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया. बताया जाता है कि राज्य सरकार द्वारा आगामी 30 सितम्बर तक बालू के उत्खनन पर रोक लगाई गई है. इसके लिए अनुमंडल के इलाकों में टास्कफोर्स की गठन किया गया है. साथ ही थानाध्यक्षों के अगुवाई में इसकी रोकथाम के लिए अभियानशुरू की गई है.
थानाध्यक्ष राजकुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दो ट्रैक्टरों तथा एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया जाता रहेगा.
Post a Comment