Buxar Top News: पूरे हुए गंगा सफाई के प्रेरणादायक 150 रविवार, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी तथा प्रशासनिक अधिकारी भी बने अभियान का हिस्सा ..
- - स्वच्छता के महासंकल्प के साथ हिन्दू जागरण मंच के मार्गदर्शन और छात्रशक्ति के संयोजन में शुरू हुआ अभियान.
- - अनवरत दो वर्षों से चलता रहा है अभियान.
- - स्वच्छता के महाभियान से जागरुक हो पूरे देश में कई जगहों पर शुरु हुई स्वच्छता की परंपरा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: हर रविवार, युवा पुकार, माँ गंगा किनार के नाम से चर्चित अभियान अपने 150 रविवार के पड़ाव पर पहुँचा. अभियान के संयोजक सौरभ तिवारी ने बताया कि इस दौरान समाज का भरपूर सहयोग मिला ।
हमारे टीम के साथी के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओ ने भी माँ गंगा के निर्मलता के लिए जम कर मेहनत की।
माँ गंगा के अंदर से प्लास्टिक कचरा निकाल कर डस्टबिन में डाला गया और पूरे घाट को झाड़ू लगा कर साफ भी किया गया ।
देखिये वीडियो: क्या कहा लोगों ने:
150 वे रविवार में समाजवादी विचारक मिथिलेश सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री अरविंद प्रताप शाही, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नीरज श्रीवास्तव, जदयू नेता संजय सिंह, लोजपा नेता मिथिलेश पांडेय, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष, निक्कू तिवारी, भाजपा नेता पुनीत सिंह, शैलेश राय, वार्ड पार्षद, पप्पू चौबे, सुरेश जायसवाल, हिरामन राम, भाजपा नेता ज्वाला माली, ओम जी यादव, शेखर सुमन, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश पांडेय, रवि सिंह, रामदास प्रधान, सुप्रभात गुप्ता, आशुतोष दुबे, आंदोलन के अध्यक्ष गीतू तिवारी, आंदोलन के पवन उपाध्याय, गंगा समग्र अभियान से चंद्रभूषण ओझा, आरएसएस के अविनाश जी और अन्य स्वयंसेवक समेत अनेक सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओ ने श्रमदान किया ।
छात्रशक्ति में हमारे साथ, अनिल साह(कृष्णब्रह्म), श्यामजी केशरी, धनजी यादव, धनजी यादव2, फुचन ठाकुर, (सभी इटाढ़ी), नितेश उपाध्याय, दीपक गोंड़ बडू उपाध्याय, मोहित दुबे, (सभी चौसा), मृत्युंजय सिंह (राजपुर), पप्पू राय, प्रवीर पराशर, दुर्गेश पांडेय, राजा पांडेय, कृष्णमुरारी पांडेय, भरत उपाध्याय, संजीत उपाध्याय, गायक चंदन राज, गायक नंदू चौबे, गायक शेषनाथ ओझा, गायक विंध्यायल यादव, सूरज कुमार, शैलेन्द्र शशि, राहुल दुबे, मनीष कुमार चौबे, शुभम जायसवाल, संजीव तिवारी, लारा चौबे, अनदीप दस, लाला बाबा, राजा पटेल, रवि सिंह, अरुण यादव, मयंक वर्मा, आलोक पाठक, शुभम गुप्ता, बलिराम केशरी, नीरज शेखर पांडेय, मोहन जी, जितेश दुबे, कृष्णा दुबे, मुकेश कुशवाहा, टीवी पत्रकार बबलू उपाध्याय, पत्रकार मंगलेश तिवारी, पत्रकार सोनू भारद्वाज समेत सैकड़ो लोगो ने श्रमदान किया ।
सभी लोगो को टीम छात्रशक्ति आभार ज्ञापित करती है ।
Post a Comment