Header Ads

Buxar Top News: स्कूल में बैठ शराब पी रहे क्लर्क, शिक्षक तथा प्रधानाध्यापक के खिलाफ हुई कारवाई, स्वतंत्रता दिवस के दिन विद्यालय में बैठ पी रहे थे शराब ..


  • - उप विकास आयुक्त ने किया शिक्षक को निलंबित.
  • - क्लर्क पर पहले ही हो चुकी है कारवाई.
  • - जिला शिक्षा पदाधिकारी ने की हेमास्टर के निलंबन की अनुशंशा.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर स्वतंत्रता दिवस के दिन कुकुढा उच्च विद्यालय में बैठ शराब पी रहे कैथना उच्च विद्यालय 
शिक्षक अभय कुमार को निलंबित कर दिया गया है  साथ में प्रधानाध्यापक के खिलाफ निलंबन की अनुशंसा की गयी है.  निलंबन की कारवाई उप विकास आयुक्त मोबिन अली अंसारी ने की है.

ज्ञात हो कि विगत 15 अगस्त को कुकुढ़ा उच्च विद्यालय में  तीन शिक्षक शराब पीते हुए पकड़े गए थे, जिनमें पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.  पकड़े गए शिक्षकों में कैथना हाई स्कूल के शिक्षक अभय कुमार, कलर्क विनय चौबे, तथा कुकुढ़ा हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक राम बिहारी दुबे शामिल थे. इनमें से विद्यालय के क्लर्क विनय चौबे को विभाग ने पहले ही निलम्बित कर दिया था. मंगलवारको उपविकास आयुक्त मो.मोबिन अली  अंसारी ने शिक्षक अभय कुमार को 16 अगस्त  तिथि से ही निलम्बित करते हुए मुख्यालय जिला कार्यक्रम मध्यामिक शिक्षा के कार्यालय मेंनिलंबन अवधि तक निर्धारित कर दिया. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी  श्री कृष्ण कृष्ण सिंह ने कुकुढ़ा उच्च विद्यालय के हेडमास्टर रामबिहारी दूबे के निलबंन के लिए निदेशक  माध्यमिक शिक्षा बिहार के पास अनुसंशा की हैं.














No comments