Buxar Top News: पूर्व सरपंच ने जाली हस्ताक्षर कर निकाल लिए हजारों रुपए, प्राथमिकी दर्ज ..
- - उप सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर से निकाले रुपए.
- - न्याय सचिव ने बीडीओ की कराया मामले से अवगत.
- - मामला सही पाए जाने पर दर्ज हुई प्राथमिकी.
- - आरोपी पूर्व उप सरपंच पकड़ से बाहर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व सरपंच द्वारा जाली हस्ताक्षर बनाकर ग्राम पंचायत के कर्मियों के मानदेय की राशि की अवैध निकासी का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर प्रखण्ड के बारुपुर पंचायत के पूर्व सरपंच द्वारा तकरीबन 6 माह पहले ग्राम पंचायत के कर्मियों को मिलने वाली माननीय राष्ट्रीय की अवैध निकासी फर्जी तरीके से हस्ताक्षर बना कर कर ली है फर्जी हस्ताक्षर से निकाली गई राशि 48 हजार रुपए बताई जा रही है मामले में न्याय सचिव मीरा राजभर के बयान पर मामला राजपुर थाने में दर्ज किया गया है. दरअसल ग्राम कचहरी के सदस्यों, कर्मचारियों के मानदेय सहित सहित विकास मद की राशि की निकासी के लिए ग्राम कचहरी के सरपंच और उप सरपंच के संयुक्त नाम से खाते का संचालन होता है.
उसी खाते से पूर्व सरपंच विरेन्द्र राम ने उपसरपंच का फर्जी हस्ताक्षर कर 48 हजार रुपये की राशि निकाल ली. खाते की जांच के दौरान मामले की जानकारी न्याय सचिव को कोई तो उन्होंने प्रखंड पदाधिकारी को मामले से अवगत करायाजिसके बाद बीडीओ ने एक पत्र निर्गत कर स्टेट बैंक सरेंजा से राशि निकालने की जानकारी मांगी. बैंक ने सारी जानकारी बीडीओ को उपलब्ध करा दी. इसके बाद बीडीओ ने मामले की जांच के लिए राजपुर थाना की पुलिस को आदेश दिया.
पुलिस ने मामला सही पाते हुए न्याय सचिव के बयान पर पूर्व सरपंच विरेन्द्र राम के खिलाफ फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज कर लिया. इस बाबत थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पूर्व सरपंच विरेन्द्र राम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वह पूर्व सरपंच फिलहाल फरार बताये जा रहे हैं .
Post a Comment