Buxar Top News: बड़ी खबर: लाश पर राजनीति कर रहे पंद्रह नामजदों समेत 250 के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी ..
सड़क जाम कर विधि व्यवस्था को खराब करने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने प्रथमिकी दर्ज कराई है.
- विनोद सिंह कुशवाहा की हत्या के बाद लोगों ने किया था ज्योति चौक पर उग्र प्रदर्शन.
- शासन व्यवस्था सुचारू करने में प्रशासन को करनी पड़ी थी भारी मशक्कत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढी थाना क्षेत्र के बकसड़ा गांव के समीप हुए विनोद सिंह कुशवाहा की हत्या के बाद उपजे विवाद में जमकर हंगामा किया गया था. इस दौरान कई लोगों से मारपीट तथा दुर्व्यवहार की शिकायतें भी मिली थी. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हंगामा व प्रदर्शन कर रहे 15 नामजद लोगों तथा ढाई सौ अन्य अज्ञात के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले में थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद ने बताया कि शनिवार को जब वह रेलवे स्टेशन से कमिश्नर को छोड़कर आ रहे थे तभी उन्होंने देखा की ज्योति प्रकाश चौक के पास लोगों ने सड़क पर ही टायर जला दिया है तथा लाउडस्पीकर लगाकर प्रशासन विरोधी नारे एवं भड़काऊ भाषण दे रहे हैं. पता करने पर ज्ञात हुआ कि कोच बकसड़ा के समीप विनोद सिंह कुशवाहा नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है, जिसके विरोध में लोग यहां हंगामा कर रहे हैं. इस नजारे को देख उन्होंने थाना में फोन किया तथा पुलिसकर्मियों को घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया. सभी ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन, लोग समझने को तैयार नहीं हुए. इस दौरान लोक पोस्टमार्टम हाउस से भी शव लेकर वहां चले आए थे तथा शव को बीच सड़क पर रख प्रदर्शन कर रहे थे. वह परिजनों को भी लाश नहीं ले जाने दे रहे थे. प्रशासन के द्वारा काफी मशक्कत एवं प्रयास के बाद शाम से शुरू हुआ प्रदर्शन अहले सुबह तकरीबन 3:00 बजे जाकर समाप्त हुआ. इस दौरान आम लोगों तथा यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. थानाध्यक्ष ने बताया कि भीड़ का नेतृत्व बिझौरा मुखिया पति राजेश कुशवाहा कर रहे थे. जिनके नेतृत्व में कोइरपुरवा निवासी जयराम कुशवाहा, सोहनी पट्टी निवासी अजय चौबे, के अलावा शिव प्रसाद कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, रामाशंकर सिंह, मक्केश्वर सिंह, अरविंद कुमार, अमित कुमार, मनीष कुमार, राहुल कुमार, सुग्रीव कुशवाहा, प्रेम चंद कुशवाहा तथा 250 अन्य अज्ञात के विरुद्ध भादवि. की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.
क्या था मामला: बीते शनिवार कृष्णाब्रम्ह थाना क्षेत्र के अमथुआ गाँव रहने वाले विनोद सिंह कुशवाहा की इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कोच बकसड़ा गांव के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से लोग पुलिस प्रशासन को मामले में संलिप्त बताते हुए नगर के ज्योति प्रकाश चौक पर जाम कर उग्र प्रदर्शन कर रहे थे.
Post a Comment