Buxar Top News: अगले वर्ष तक जिले को मिलेंगे चार महिला आईटीआई कॉलेज ..
भवन निर्माण विभाग के समीक्षा के तहत बताया गया कि आईटीआई फील्ड में महिला आईटीआई काॅलेज के साथ ब्रहम्पुर, नावानगर एवं इटाढ़ी प्रखण्ड में भी आईटीआई काॅलेज बनना है.
- नावानगर में कार्य प्रारंभ, शीघ्र बनेंगे सभी कॉलेज.
- साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दी गयी जानकारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस दौरान भवन निर्माण विभाग के समीक्षा के तहत बताया गया कि आईटीआई फील्ड में महिला आईटीआई काॅलेज के साथ ब्रहम्पुर, नावानगर एवं इटाढ़ी प्रखण्ड में भी आईटीआई काॅलेज बनना है. नावानगर में कार्य प्रारम्भ हो गया है. अगले वर्ष में सभी पूर्ण रूप से बन जायेगा. इंजीनियर काॅलेज एवं अन्य निर्माण कार्य के लिए जमीन नहीं प्राप्त होने पर संबंधित अंचलाधिकारी से मिलकर शीघ्र प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सप्ताह में कितने गाड़ियों की जांच की गई, कितने पर फाईन किया गया और कितनी राशि प्राप्त की गई, का प्रतिवेदन प्रत्येक सप्ताह का उपस्थित करें. जिला कल्याण विभाग के समीक्षा के तहत निर्देशित किया गया कि स्कूली बच्चों के बीच वितरण करने के लिए प्राप्त राशि का नियमतः ससमय वितरण करें तथा साप्ताहिक किये गये कार्यों से अवगत भी करावें. समाहरणालय के गेट के पास मछुआरों के भूख हड़ताल के तहत मांग पर जिला मत्स्य पदाधिकारी को आदेश दिया गया कि इन्हें समिति के सदस्य बनाने के लिए विहित फार्म में भरवाकर प्राप्त कर ली जाय. जिला पदाधिकारी द्वारा इसीप्रकार जीविका, पशुपालन, सांख्यिकी शिक्षा आदि अन्य विभाग के कार्यों की भी साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा की गई तथा उचित निर्देश दिया गया। बैठक में निर्देशक, डीआरडीए के साथ अन्य सभी पदाधिकारी भी उपस्थित रहें.
Post a Comment