Buxar Top News: सात निश्चय के तहत हर घर में होगा नल का जल, बिजली व शौचायल, जिलाधिकारी ने की कार्यों की समीक्षा, काम में तेज़ी के दिए निर्देश ..
जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं प्रखण्ड के वरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
- बिजली कनेक्शन में तेजी लाए जाने के निर्देश.
- अगले वर्ष जून-जुलाई तक बक्सर नगर परिषद के 4749 घरों में होगा नल का जल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं प्रखण्ड के वरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में सात निश्चय योजना के तहत घर-घर बिजली कनेक्शन के लक्ष्य 45865 के विरूद्ध अब तक 12863 घरों में हो गया है. विगत एक सप्ताह में मात्र 620 कनेक्शन किये जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई, क्योंकि प्रत्येक सप्ताह का लक्ष्य 1500 कनेक्शन रखा गया है. हर हालत में प्रत्येक सप्ताह कम से 1500 कनेक्शन लगाने का सख्त निर्देश दिया गया. सात निश्चय योजना के तहत सभी को निदेशित किया गया कि 25 दिनों के अंदर प्रत्येक प्रखण्ड के एक-एक पंचायत में सभी सात योजना के कार्य शत्-प्रतिशत पूर्ण करना होगा. डुमरांव नगर परिषद के समीक्षा के तहत बताया गया कि 2553 शौचालय निर्माण के लक्ष्य में अभी तक 1872 शौचालय बन गया है. शेष 681 को भी शीघ्र निर्माण कराने का निर्देश दिया गया. बक्सर नगर परिषद के कुल 34 वार्डों में से 15 वार्डों में हर घर नल का जल आंशिक अच्छादन का कार्य संपन्न हो गया है. शेष शीघ्र हो जायेगा. तीन टावर बनाने का कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जायेगा. प्रथम चरण में 4739 घरों में लगाने का लक्ष्य लिया गया है. अगले वर्ष के जुन-जुलाई तक इसे पूर्ण कर लेने का आश्वासन दिया गया. दूसरे चरण में किये जाने सहित कार्यों के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हर घर तक पक्की गली नाली के तहत 34 वार्डों में से 10 वार्ड में शत् प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है. शेष का कार्य प्रगति पर है. शौचालय निर्माण के तहत प्रथम चरण में 2751 में से 1551 घर में बन गया है. शेष 1200 घरों में भी बनवा लेने का प्रयास चल रहा है. सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए जमीन चिन्हित कर लिया गया है. शीघ्र निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
Post a Comment