Header Ads

Buxar Top News: बेखौफ अपराधियों का कहर : दिन के उजाले में बाइक सवार से लूट लिए लाखों रुपए ..

बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लाखों रुपए की लूट कर ली.

- सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र का मामला.
- ग्राहक सेवा केंद्र  संचालक से हुई लूट.

बक्सर: सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र के महुआरी मोड़ के समीप बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लाखों रुपए की लूट कर ली. मामले में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के डिहरी मनिया गाँव के मूल निवासी रवि शंकर कुमार कड़सड़ गांव में ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं. सोमवार को दिन में तकरीबन 12:00 बजे वह सोनवर्षा स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से डेढ़ लाख रुपयों की निकासी कर कड़सड़ स्थित अपने ग्राहक सेवा केंद्र की तरफ जा रहे थे तभी महुआरी मोड़ के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधकर्मियों ने पहले तो उनकी मोटरसाइकिल को रोका हथियार का भय दिखाकर उनसे लैपटॉप, मोबाइल समेत डेढ़ लाख रुपए की नगदी लूट ली. और आराम से चलते बने. अचानक हुई इस घटना के बाद पीड़ित रविशंकर कुमार सकते में आ गए. बाद में उन्होंने मामले की जानकारी थाना को दी जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर गहन जांच करने के साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारियां की. हालांकि, इस मामले में पुलिस अभी तक खाली हाथ ही है. 

बताया जा रहा है कि इस थाना क्षेत्र में इन दिनों लूट की घटनाओं में इजाफा हुआ है. लेकिन, अभी तक पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है.

 














No comments