Header Ads

Buxar Top News: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक सवार की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर ..

बाइक सवार दो लोगों को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी. 
- औद्योगिक थाना क्षेत्र का मामला.
- स्थानीय थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव का रहने वाला है मृतक.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर के पास बाइक सवार दो लोगों को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में बाइक सवार विजय कुमार (35 वर्ष) जो की औद्योगिक थाना क्षेत्र के ही शेरपुर गांव का रहने वाला है की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा सवार गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. 

थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि शाम करीब  5:30 बजे  दोनों बाइक सवार  बक्सर की तरफ आ रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे  एक की सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे घायल की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. हालांकि परिजनों को भी सूचित करने का प्रयास किया जा रहा है.
 














No comments